नई दिल्ली, 24 मार्च। वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के तहत 11वें दौर में 12 कोयला खदानों की नीलामी हुई है। निजी कंपनियों के साथ ही पब्लिक सेक्टर और राज्य सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी के हाथ भी कोल ब्लॉक लगे हैं।

कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने 05 दिसंबर, 2024 को वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर की शुरुआत की थी। ई- ऑक्शन के माध्यम से नीलाम की गईं 12 खदानों में लगभग 5,759.23 मिलियन टन का भूगर्भीय कोयला भंडार है। नीलामी में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली, जिसमें 36.27 प्रतिशत का प्रभावशाली औसत राजस्व हिस्सा हासिल हुआ।

कोयला मंत्रालय के अनुसार नीलाम की गई खदानों से लगभग 3,330 करोड़ रुपए (आंशिक रूप से खोजी गई खदानों को छोड़कर) का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने और लगभग 2,319 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित होने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त, इन खदानों से 20,902 रोजगार अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

अब तक 125 कोयला खदानों की नीलामी हुई

वर्ष 2020 में वाणिज्यिक कोयला खनन की शुरुआत के बाद से, कोयला मंत्रालय ने कुल 125 कोयला खदानों की सफलतापूर्वक नीलामी की है, जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 273.06 मिलियन टन प्रतिवर्ष है। एक बार चालू हो जाने पर ये खदानें घरेलू कोयला उत्पादन को बढ़ाने और भारत की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। सामूहिक रूप से इन खदानों से 38,767 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने, 40,960 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आकर्षित करने और लगभग 4,69,170 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

कमॅर्शियल कोल माइंस से उत्पादन

वाणिज्यिक कोयला खदानों से उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 23-24 में कोयले का उत्पादन 12.55 मीट्रिक टन था और वित्त वर्ष 24-25 में यह बढ़कर 22.35 मीट्रिक टन (आज तक) हो गया है, जो 78.14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

11वें दौर में नीलाम किए गए राज्यवार कोल ब्लॉक एवं सफल बोलीदाता कंपनी :

झारखंड

1. जवारदाहा उत्तर (कोल रिजर्व – 510 MT) : झारखंड एक्सप्लोरेशन एंड माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड
2. सेरेगरा कोल रिजर्व (कोल रिजर्व 187.290 MT) : रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड

महाराष्ट्र

3. दहेगांव/मकरधोकरा-IV (कोल रिजर्व 121 MT) : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
4. भंडक पश्चिम (कोल रिजर्व 36.178 MT) : न्यू एरा क्लीनटेक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड

ओडिशा

5. शारदापुर जलाताप पूर्व (कोल रिजर्व 3257.89 MT) : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

अरुणाचल प्रदेश

6. नामचिक पूर्व (कोल रिजर्व 22.165 MT) : इनोवेटिव माइन्स एंड मिनरल्स लिमिटेड
7. नामचिक पश्चिम (कोल रिजर्व 8.802 MT) : प्रा नूरवी कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

मध्य प्रदेश

8. मरवाटोला-II (कोल रिजर्व 119.718 MT) : सिंघल बिज़नेस प्राइवेट लिमिटेड
9. साहापुर पूर्व (कोल रिजर्व 63.363 MT) : माइनवेयर एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड

छत्तीसगढ़

10- 11. बनई और भालूमुंडा (कोल रिजर्व 1376.0757 MT) : जिंदल पावर लिमिटेड
12. विजय सेंट्रल (कोल रिजर्व 56.750 MT) : रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड

 

  • Website Designing