नई दिल्ली, 08 मार्च। गुजरात सरकार के हाथ एक और बड़ा कोल ब्लॉक लगा है। कमॅर्शियल माइनिंग के तहत 7 मार्च को हुई ई- नीलामी में 1,152.11 मिलियन टन (MT) कोयला भंडार वाली खदान बैतरणी पश्चिम (ओडिशा) गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (GMDC) के खाते में गई।
इसे भी पढ़ें : सीआईएल- यूनियन की बैठक : 19% MGB की मंजूरी पर जल्द अच्छी खबर आएगी, जेबीसीसीआई में इंटक की एंट्री पर प्रबंधन ने ये कहा
इसके पहले 04 मार्च को छठवें दिन की नीलामी में ओडिशा में स्थित बुरापहार कोल ब्लॉक गुजरात खनिज विकास निगम लिमिटेड को मिला था। इस ब्लॉक में 547.89 मिलियन टन कोयला भंडारित है।
7 मार्च, आठवें दिन ओडिशा में स्थित दो कोल ब्लॉक की नीलामी हुई। साखीगोपाल बी कांकिली कोल ब्लॉक रूंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड को मिला। इस खदान में 500 मिलियन टन कोयला भंडार है।
इसे भी पढ़ें : इंटक नेता जमा ने कहा- CIL ने राजनीतिक दबाव में कॉमन सूची मंगाने वाला निर्णय लिया, कंटेम्प्ट पेटिशन की दी चेतावनी
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन (कमॅर्शियल माइनिंग) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। 36 कोल ब्लॉक्स के लिए 96 बोलियां मिली थीं। 59 कंपनियों ने इसके लिए बोलियां जमा की थी। 27 फरवरी को ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी।