नई दिल्ली, 02 मार्च। कमॅर्शियल माइनिंग के तहत एक मार्च को तीसरे दिन दो कोल ब्लॉक्स की नीलामी हुई। इन दो ब्लॉक में 125 मिलियन टन कोयला भंडारित है।
इसे भी पढ़ें : देश का कोयला का उत्पादन 784.81 मिलियन टन पर पहुंचा
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को 6वें दौर और 5वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन (कमॅर्शियल माइनिंग) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। 36 कोल ब्लॉक्स के लिए 96 बोलियां मिली थीं। 59 कंपनियों ने इसके लिए बोलियां जमा की थी।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : दूसरे दिवस 488 MT क्षमता वाले 6 कोल ब्लॉक्स की हुई नीलामी
27 फरवरी को ई- नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। पहले दिन 10, दूसरे दिवस 6 कोल ब्लॉक्स को नीलामी के लिए रखा गया था।
तीसरे दिवस की नीलामी में कौन सा कोल ब्लॉक किस कंपनी को मिला, देखें सूची :
1. Arjuni (Western Part) (Madhya Pradesh) : Ganga Khanij Private Ltd.
2. Namchik Namphuk (Arunachal Pradesh) : Coal Pulz Private Limited