नई दिल्ली, 31 मार्च। कमॅर्शियल माइनिंग के तहत कोल ब्लॉक्स की नीलामी के सातवें दौर की नीलामी का आगाज 29 मार्च को हुआ है। इसके अंतर्गत 101 कोयला खानों की नीलामी की जाएगी। कोयला मंत्रालय द्वारा नीलामी का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया लिमिटेड ने 700 MT का टारगेट किया पार
12 अप्रेल को प्री बिड मीटिंग का आयोजन होगा। इच्छुक कंपनियों के प्रतिनिधियों को 15 मई को साइट अवलोकन कराया जाएगा। टेंडर दस्तावेज खरीदने की अंतिम तारीख 16 मई निर्धारित की गई है। बोली 30 मई को जमा की जाएगी। तकनीकी बोलियां 31 मई को खोली जाएंगी। तकनीकी बोलियों का परीक्षण एक जून से 23 जून तक होगा। ई आक्शन 26 जून से 10 जुलाई तक चलेगा।