नई दिल्ली, 03 अगस्त। कोयला मंत्रालय (Coal Ministry) ने कोयले के वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के उद्देश्य से कोयला खदानों की नीलामी के 7वें दौर और 6वें दौर के दूसरे भाग के अंतर्गत आवश्यक प्रक्रिया 29 मार्च, 2023 को शुरू की थी।
इसे भी पढ़ें : Commercial Mining : 7वें दौर की नीलामी शुरू, पहले दिन झारखण्ड व एमपी के कोल ब्लॉक के लिए लगी बोली
तीन कोयला खदानों को नीलामी प्रक्रिया के दूसरे दिन नीलाम करने के लिए रखा गया था, जिनमें से एक खान सीएमएसपी कोयला खदान थी और दो अन्य एमएमडीआर कोयला खदानें थीं। इन कोयला खानों का विवरण इस प्रकार है :
- इनमें से एक खदान का पूरी तरह से अन्वेषण किया जा चुका है, जबकि अन्य दो खानों का अन्वेषण आंशिक रूप से हुआ हैं।
- तीनों कोयला खदानों का भूगर्भीय भंडार संयुक्त रूप से 1,499.40 मिलियन टन है।
- इन कोयला खदानों के लिए कुल उच्च दर क्षमता पीआरसी 4.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
कोयला मंत्रालय के अनुसार खदानें कार्यान्वित होने पर 450 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी। इन कोयला खदानों की गणना पीआरसी पर की गई है। ये खदानें 600 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को आकर्षित करेंगी और साथ ही 5,408 लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेंगी।
इसे भी पढ़ें : Coal India : एपेक्स व हाई पॉवर कमेटी की बैठक 9 को, INTUC को एंट्री नहीं
नीलामी के दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार से हैं :
- ओडिशा स्थित मिनाक्षी वेस्ट कोल ब्लॉक हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hindalco Industries Limited) को मिला है। इस खदान में 950.00 मिलियन टन कोल रिजर्व है।
- झारखण्ड स्थित नार्थ धडू (ईस्टर्न पार्ट) कोल ब्लॉक एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड (NTPC Mining Limited) ने हासिल किया है। यहां 439.00 कोल रिजर्व है।
- मध्य प्रदेश स्थित पाठोरा ईस्ट माइंस श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड को मिली है। इस कोल ब्लॉक में 110.40 मिलियन टन कोयला भंडार है।