नई दिल्ली, 11 फरवरी। कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर, 2021 को कोयले की खानों के वाणिज्यिक उत्खनन के लिये कोयला खान (विशेष प्रावधान) अधिनियम (सीएमएसपी) के तहत नीलामी की 13वीं किस्त तथा खान और खनिज (विकास एंव नियमन) अधिनियम (एमएमडीआर) के तहत नीलामी की तीसरी किस्त शुरू की थी।
इसे भी पढ़ें : कमर्शियल माइनिंग : मीनाक्षी कोल ब्लॉक हिंडाल्को को, असम व महाराष्ट्र की खदानें इन कंपनियों को मिली
8 फरवरी को पहले दिन 5 कोल ब्लॉक की नीलामी हुई। दूसरे दिन 3 तीसरे दिन दो कोयला खानों की ई- नीलामी की गई।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल माइनिंग : तीन राज्य के 5 कोल ब्लॉक के लिए हुई नीलामी, देखें विवरण :
पूर्व में 07 जनवरी, 2022 इलेक्ट्रॉनिक नीलामी आयोजित की गई थी। बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। 88 खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें 20 कोयला खदानों के लिए कुल 53 बोलियां प्राप्त हुईं थी।
तीसरे दिन की नीलामी का विवरण :
नामचिक नामफुक (NamchikNamphuk): यह कोल ब्लॉक अरूणाचल प्रदेश के चांगलंग जिले में स्थित है। यहां 14.970 मिलियन टन कोल डिपाजिट है। नामचिक नामफुक खदान के लिए 12 कंपनियों ने बोली जमा की थी। यह खदान प्लेटिनम एलॉयज प्रा. लिमिटेड को प्राप्त हुई।
उत्कल सी (Utkal C): ओडिशा राज्य के अंगुल जिले में स्थित इस कोल ब्लॉक को जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Limited) ने हासिल किया। यहां 196.347 मिलियन टन कोयला भण्डारित है। 6 कंपनियों को पछाड़ कर जिंदल ने यह कोल ब्लॉक अपने नाम किया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …