नई दिल्ली, 27 जून। कोयला मंत्रालय द्वारा 30 मार्च, 2022 को वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की पांचवीं किश्त, चौथी किश्त का दूसरा प्रयास और तीसरी किश्त का दूसरा प्रयास शुरू किया गया था।
इसे भी पढ़ें : BCCL, NCL, WCL, MCL ने पहली तिमाही का कोयला उत्पादन लक्ष्य किया पार
सभी कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन तकनीकी बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2022 को 12.00 बजे और ऑफलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून को 16. 00 बजे थी।
वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी की तीन किश्तों के तहत कुल 38 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं। नीलामी की पांचवीं किश्त के तहत 15 कोयला खदानों के लिए कुल 28 ऑफलाइन बोलियां प्राप्त हुईं, वहीं 8 कोयला खदानों के लिए दो या अधिक बोलियां प्राप्त हुई हैं।
तीसरी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 9 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 6 कोयला खदानों के लिए 6 बोलियां प्राप्त हुई हैं। चौथी किश्त के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 4 कोयला खदानों की नीलामी की गई और 3 कोयला खदानों के लिए 4 बोलियां प्राप्त हुई हैं।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया की इस कंपनी की बंद दो खदानों को उत्पादन में लाने की कवायद
नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में प्राप्त ऑनलाइन बोलियां 28 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से टैगोर चैंबर्स, स्कोप कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली – 110003 में इच्छुक संभावित बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोली जाएंगी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …