नई दिल्ली, 10 अप्रेल। कोयला मंत्रालय ने कमॅर्शियल माइनिंग के तहत छह राज्यों में स्थित 15 कोल ब्लॉक्स की ई- नीलामी का कार्यक्रम जारी किया है।
इसे भी पढ़ें : ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन ने CMPFO के खिलाफ खोला मोर्चा, ब्याज राशि को लेकर 18 अप्रेल को घेराव
ये वो कोल ब्लॉक्स हैं, जिनकी दूसरी दफे ई- नीलामी होगी। पहले प्रयास में इन 15 खदानों के लिए बोली नहीं लगाई थी अथवा एकल बोलीकर्ता सामने आए थे।
ई- नीलामी के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार कोल ब्लॉक के लिए बोली जमा करने की अंतिम तारीख 27 मई, 2022 निश्चित की गई है। 30 मई को तकनीकी बोलियों को खोला जाएगा।
इसे भी पढ़ें : गैर-परिचालन वाले कोयला खदानों को वापस करने वन-टाइम विंडो को कैबिनेट की मंजूरी
खोली गईं बोलियों का 31 मई से 20 जून तक परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के उपरांत सही पाए जाने वाली बोलियों की ई- नीलामी होगी। ई- नीलामी 21 जून से 04 जुलाई तक चलेगी। देखें खदानों की सूची :
- Ashok Karkatta Central (Jharkhand)
- Jaganathpur A (West Bengal)
- Kasta (East) (West Bengal)
- Marki Barka (Madhya Pradesh)
- Parbatpur Central (Jharkhand)
- Thesgora-B/ Rudrapuri (Madhya Pradesh)
- Koyagudem Block – III (Telangana)
- Maiki North (Madhya Pradesh)
- Barra (Chhattisgarh)
- Datima (Chhattisgarh)
- Dongeri Tal – II (Madhya Pradesh)
- & 13. Rampia and Dip Side of Rampia (Odisha)
- Alaknanda (Odisha)
- Binja (Jharkhand)
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …