नई दिल्ली, 03 अगस्त। वाणिज्यिक खनन Commercial Mining) के तहत 7वें दौर की नीलामी के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ स्थित कोल ब्लॉक शेरबंद (Sherband Coal Block) के लिए बोली लगाई गई। यह कोयला खदान नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने हासिल की है।
इसे भी पढ़ें: Commercial Mining : दूसरे दिन की नीलामी में हिंडाल्को व एनटीपीसी के हाथ लगे ओडिशा व झारखण्ड के कोल ब्लॉक
रायगढ़ जिले के मांड- रायगढ़ कोलफील्ड में स्थित शेरबंद कोल ब्लॉक में 90 मिलियन टन (MT) कोल रिजर्व है। इस कोल ब्लॉक के दायरे में 32 फीसदी वन क्षेत्र है। शेरबंद खदान लेमरू हाथी अभ्यारण्य से लगी हुई है। कोल ब्लॉक आसपास का इलाका हाथी और भालुओं के विचरण वाला है।
इसे भी पढ़ें: Commercial Mining : 7वें दौर की नीलामी शुरू, पहले दिन झारखण्ड व एमपी के कोल ब्लॉक के लिए लगी बोली
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को 7वें चरण और 6वें चरण के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। बोलियों के मूल्यांकन के बाद, छह खदानों के लिए फॉरवर्ड ई- नीलामी एक अगस्त से शुरू की गई। पहले दिन दो तथा दूसरे दिन तीन कोल ब्लाक की नीलामी हुई थी।