नई दिल्ली, 26 नवम्बर। कमर्शियल माइनिंग के तहत 11 कोयला खदानों की नीलामी के लिए आमंत्रित किए गए तकनीकी बोलियां 30 नवम्बर को खोली जाएंगी। इन खदानों के लिए निविदा दस्तावेजों की बिक्री 27 सितंबर, 2021 से शुरू की गई थी। 11 कोयला खदानों की ई नीलामी की प्रक्रिया 23 दिसम्बर, 2021 से 5 जनवरी 2022 तक चलेगी।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय ने 11 कोयला खानों (कोयला खान विशेष प्रावधान अधिनियम की किश्त 12 के तहत 4 खदानें) और एमएमडीआर अधिनियम की दूसरी किश्त के तहत 7 खदानों की बिक्री के लिए नीलामी प्रक्रिया की शुरु की है।
इन 11 खदानों में से छह पूरी तरह से खोजी गई हैं और पांच आंशिक रूप से खोजी गई हैं। ये वह खदानें थीं जिनकी इस साल 25 मार्च को पहले नीलामी प्रयास में पेशकश की गई थी और उन्हें एकल बोलियां प्राप्त हुई थीं।
इन खदानों की होगी नीलामी :
- Choritand Tiliaya- Jharkhand
- Dahegaon/Makardhokra-IV- Maharashtra
- Lalgarh (North)- Jharkhand
- Shankarpur Bhatgaon II Extn- Chhattisgarh
- Alaknanda- Odisha
- Beheraband North Extn- Madhya Pradesh
- Burapahar- Odisha
- Dip Extn Of Belpahar- Odisha
- Gondbahera Ujheni East- Madhya Pradesh
- Ramnagar- Chhattisgarh
- Tokisud Block II- Jharkhand
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …