कमॅर्शियल माइनिंग : जिंदल के हाथ लगे उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2 कोल ब्लॉक

कोयला मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 14वें ट्रेंच और एमएमडीआर अधिनियम के चौथे ट्रेंच के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

नई दिल्ली, 31 मार्च। कोयला मंत्रालय ने 16 दिसंबर, 2021 को सीएमएसपी अधिनियम के 14वें ट्रेंच और एमएमडीआर अधिनियम के चौथे ट्रेंच के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

ई-नीलामी के पहले दिन कोयला खदानों (सीएमएसपी अधिनियम के तहत) की नीलामी की गई और खदानों का विवरण निम्नलिखित हैः –

  • सभी चार कोयला खदानें पूरी तरह से अन्वेषित कोयला खदानें हैं
  • इन कोयला खदानों में कुल भूगर्भीय भंडार 498.10 मिलियन टन है।
  • इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी सालाना 10.76 मीट्रिक टन है।

पहले दिन के परिणाम :

राबोडीह ओसीपी (झारखंड) : पीआरसी (एमटीपीए)- 2.50, भूगर्भीय भंडार (एमटी)- 133.17, बोली लगाने वाली कंपनी- ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, रिजर्व मूल्य (फीसदी)- 4.00, अंतिम ऑफर (फीसदी)- 6.00

चिनोरा (महाराष्ट्र) : पीआरसी (एमटीपीए)- 0.256, भूगर्भीय भंडार (एमटी)- 17.85, बोली लगाने वाली कंपनी- बीएस इस्पात लिमिटेड, रिजर्व मूल्य (फीसदी)- 4.00, अंतिम ऑफर (फीसदी)- 53.00

उत्कल बी 1 और उत्कल बी 2 (ओडिशा) : पीआरसी (एमटीपीए)- 8.00, भूगर्भीय भंडार (एमटी)- 347.08, बोली लगाने वाली कंपनी- जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड, रिजर्व मूल्य (फीसदी)- 4.00, अंतिम ऑफर (फीसदी)- 15.25

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing