बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन आज से कुश्ती में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की है। कुश्ती में भारत का पहला गोल्ड आ गया है। स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 kg फ्रीस्टाइल के फाइनल में कनाडा के लछलन मैकनील को 9-2 से मात दी है।
इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के जॉर्ज रैम को 10-0 से हराया था। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी बजरंग ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
अंशु मलिक ने जीता सिल्वर
अंशु मलिक ने महिलाओं के 57 kg की वेट कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, गोल्ड मेडल नाइजीरिया की ओडुनायो अदेकुओरोये ने अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में अंशु को 7-3 से हराया।
इससे पहले अंशु ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की नेथमी पोरुथोटागे को 1 मिनट 4 सेकेंड में 10-0 से हराया था। वहीं, क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की इरेन सिमोनोडिस को 64 सेंकड में हराकर वो सेमीफाइनल में पहुंचीं थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …