कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में बच्‍चों के पोषण का मामला उठाया

उन्‍होंने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के जरिये कच्‍चे अनाज की आपूर्ति तो सुनिश्चित की है, लेकिन यह समझना भी आवश्‍यक है कि बच्‍चों को पका हुआ पोषणयुक्‍त भोजन मिलना चाहिए।

नई दिल्ली, 23 मार्च। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने आज सरकार से आग्रह किया कि बच्‍चों के लिए पर्याप्‍त पोषण सुनिश्चित कियाजाये। कोरोना महामारी के मद्देनज़र श्रीमती गांधी ने लोकसभा में बच्‍चों के पोषण का मामला उठाया।

उन्‍होंने कहा कि उच्‍चतम न्‍यायालय ने राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के जरिये कच्‍चे अनाज की आपूर्ति तो सुनिश्चित की है, लेकिन यह समझना भी आवश्‍यक है कि बच्‍चों को पका हुआ पोषणयुक्‍त भोजन मिलना चाहिए।

लोकसभा में यह मामला उठाते हुए श्रीमती गांधी ने सरकार से आग्रह किया कि अब फिर से खुल रहेसरकारी स्‍कूलों में बच्‍चों को दोपहर का भोजन दिया जाये।

उन्‍होंने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना होगा कि बच्‍चों को एकीकृत बाल विकास योजना के माध्‍यम से पका हुआ गरम भोजन मिलता रहे। उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार को इसके लिए अतिरिक्‍त प्रावधान करने पर भी विचार करना चाहिए।

श्रीमती सोनिया गांधी ने कहा कि सरकार को तीन साल से छोटे बच्चों और गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए पोषणयुक्त भोजन सुनिश्चित करते हुए आंगनवाड़ी व्यवस्था का उपयोग करना चाहिए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing