एसईसीएल मुख्यालय में ’’संविधान दिवस’’ मनाया गया

शुक्रवार को ’’संविधान दिवस’’ के उपलक्ष्य में एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

बिलासपुर, 26 नवंबर। शुक्रवार को ’’संविधान दिवस’’ के उपलक्ष्य में एसईसीएल मुख्यालय स्थित प्रांगण में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) ए.के. सक्सेना, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

इसे भी पढ़ें : बिहार के मुख्यमंत्री करेंगे एनटीपीसी बरौनी और बाढ़ की पावर यूनिट्स का लोकार्पण

इस अवसर पर संसद के सेन्ट्रल हाल से संविधान दिवस कार्यक्रम की लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था एसईसीएल मुख्य सभागार में की गयी थी जिसमें मुख्य सतर्कता अधिकारी, निदेशकगण, विभिन्न विभागध्यक्षगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, एसोसिएशन एवं कौंसिल के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया जिसे सभागार में उपस्थित सभी ने दोहराया।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing