फीचर फोन रखने वाले उपभोक्ता भी अब डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने उनकी सुविधा के लिए आज यूपीआई123-पे नामक यूपीआई की शुरूआत की है।
इस यूपीआई के माध्यम से टैक्स्ट संदेश भेजकर बिना किसी रूकावट के वित्तीय और गैर-वित्तीय भुगतान किया जा सकेगा। डिजिटिल भुगतान के बारे में किसी भी तरह की परेशानी आने पर उपभोक्ता चौबीसों घंटे काम करने वाली हेल्पलाइन पर अपनी समस्या का निदान पा सकेंगे।
देश में इस समय फीचर फोन रखने वाले 40 करोड उपभोक्ता हैं। वे अब तक डिजिटल माध्यम से भुगतान नहीं कर पा रहे थे।
भारतीय रिजर्व बैंक ने उनकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए फीचर फोन के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने के लिए इस यू पी आई की शुरूआत की।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …