नई दिल्ली/रियाज़: सऊदी अरब सहित दुनिया के लगभग सभी इस्लामिक देशों पर कोरोना के वैश्विक प्रकोप के प्रसार के मद्देनजर नमाज़ जमात (बड़ी संख्या में लोगों के साथ) पर प्रतिबंध है। हर साल रमजान में उमराह और नमाज तरावीह अदा करने के लिए दुनिया भर के लाखों मुसलमान विशेष रूप से सऊदी अरब जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण, सऊदी अरब में सभी मस्जिदों में नमाज अदा करने पर पाबंदी है और कुछ विशेष लोग ही मस्जिदों में नमाज़ अदा कर रहे हैं।
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ0 अब्दुल लतीफ बिन अब्दुल अजीज अल-शायख ने कहा है कि अगर दुनिया में कोरोना खत्म नहीं होता है, तो मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने पर प्रतिबंध रहेगा। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों पर ही नमाज़ तरावीह अदा करें।
शेख डॉoअब्दुल लतीफ़ ने कहा कि हमें अल्लाह से जल्द से जल्द कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआ करनी चाहिए।उन्होंने कहा कि इस बार मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ ना अदा करें, अल्लाह बहुत बड़ा है वह आप की इबादत को ज़रूर क़बूल करेगा।
इस्लामी मामलों के मंत्री ने कोरोना महामारी को रोकने के लिए शरीयत के मामले पर एक समिति की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा और लोगों से अपील की कि वे महामारी को समाप्त करने और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने के लिए अल्लाह पर विश्वास करें।
उधर, कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,सऊदी अरब में रमज़ान 2020 के दौरान तरावीह की नमाज़ निलंबित कर दी गयी है। यह खबर डॉ.अब्दुल लतीफ अल-शेख, जो कि इस्लामिक मामलों के सऊदी मंत्री हैं, के हवाले से प्रसिद्ध सऊदी समाचार पत्र, अल रियाद में प्रकाशित हुई है। यह दुखद समाचार सऊदी अरब के इस्लामी मामलों के मंत्रालय, मार्गदर्शन, द्वारा दिया गया है। मंत्रालय ने पुष्टि की कि पूरे रमजान के दौरान नमाज़ प्रतिबंध जारी रहेगा, जिसमें तरावीह प्रतिबंध भी शामिल होगा।
सऊदी अरब से ये भी खबर सामने आ रही है दो पवित्र मस्जिदों में तरावीह (मस्जिद अल हरम और मस्जिद अल नबवी), बहुत ही चयनित लोगों के साथ होगा और आम जनता को दो पवित्र मस्जिदों में तरावीह की नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी।
वहीं मंत्रालय ने कहा कि उन्हें बेहद दुख है कि रमज़ान के पाक महीने में तरावीह मस्जिदों में नही होगी लेकीन उन्होंने कहा कि हम सब अपने अपने घरों में तरावीह अदा करेंगे। अल्लाह से इस बीमारी को खत्म करने की दुआ करें।
source : worldhindi