रूस में पहली बार कोरोना संक्रमण से एक दिन में 1,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। साथ ही रूस में कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। इन मामलों ने दुनिया और खासकर यूरोपीय देशों को एक बार फिर से कोरोना संबंधी चिंताओं में डाल दिया है।
इसे भी पढ़ें : कोयले की कमी और बिजली संकट, अदानी पॉवर जैसी कंपनियां कमा रहीं जबरदस्त मुनाफा
रूस की राष्ट्रीय कोविड-19 वर्क फोर्स ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में रूस में 1,002 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। इससे पहले शुक्रवार को रूस में कोरोना से 999 लोगों की मौतें हुई थी। रूसी एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में रूस में कोरोना के 33,208 नए मामले पाए गए हैं, जो कि एक दिन पहले के आंकड़े से 1,000 ज्यादा है।
बता दें कि रूस में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना संक्रमण से होने वाली रोजोना मौतों का रिकॉर्ड कई बार टूटा है। हालांकि अभी भी व्लादिमीर पुतिन की अगुआई वाली सरकार रूस में कड़े प्रतिबंध लगाने को तैयार नहीं दिख रही है।
इस बीच रूसी सरकार ने टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए लॉटरी, बोनस सहित दूसरे कई फायदों का ऐलान किया है। हालांकि टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में कई तरह की आशंकाएं है जो अब भी रूसी सरकार की कोशिशों में बाधा डाल रही है।
इसे भी पढ़ें : चार भारतीय आईटी कंपनियों ने पिछले छह महीनों में एक लाख कर्मचारियों की भर्ती की
रूसी सरकार ने इस सप्ताह बताया था कि देश की 14.6 करोड़ आबादी में से अभी तक सिर्फ 29 प्रतिशत आबादी (करीब 4.3 करोड़) का टीकाकरण पूरा हो चुका है। रूस में कोरोना मामले बढ़ने के पीछे टीकाकरण की सुस्त रफ्तार को बड़ी वजह बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …