COVID VACCINE
COVID VACCINE

नई दिल्ली, 20 जनवरी। केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की विषय विशेषज्ञ समिति ने कोविड-19 टीकों-कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड को शर्तों के साथ वयस्‍क आबादी के लिए नियमित रूप से बाज़ार में बेचने की स्‍वीकृति देने की सिफारिश की है।

ट्वीट संदेश में केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा है कि विषय विशेषज्ञ समिति ने कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड का दर्जा आपात स्थिति में सीमित इस्‍तेमाल करने से बढ़ाकर शर्तों के साथ वयस्‍क आबादी के लिए बाज़ार में बेचने की सिफारिश की है।

संगठन ने कहा है कि इस बारे में भारत का औषध महानियंत्रक सिफारिशों का आकलन करेगा तथा अपना फैसला देगा।

सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्‍ड और भारत बायोटेक ने कोवैक्‍सीन को बा़जार में बेचने की स्‍वीकृति के लिए आवेदन किया था।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing