कोरबा, 14 फरवरी। सीएमपीडीआई क्षेत्रिय संस्थान- 5, बिलासपुर द्वारा सीएसआर अंतर्गत कोरबा जिले में स्थित ग्राम कूपाबांध में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें : जनवरी में कोयला उत्पादन रिकॉर्ड 6.13 प्रतिशत बढ़कर 79.60 मिलियन टन हो गया
इस शिविर में सीएमपीडीआई मुख्यालय, रांची से आई मेडिकल टीम एवं स्थानीय चिकित्सक एवं टेक्नीशियन लगभग 300 ग्रामीणों का चिकित्सीय परीक्षण किया। ग्रामीणों को उनकी बीमारी से संबंधित सलाह दी गई और दवाइयां भी वितरित की गई। ग्रामीणों की आंखों की जांच भी की गई।
साथ ही प्रोटीनयुक्त आहार जैसे की दाल, मूंगफली इत्यादि का वितरण किया गया। वितरण का कार्य क्षेत्रीय निदेशक इंद्र देव नारायण एवं श्रीमती नारायण के हाथों हुआ।
इसे भी पढ़ें : JBCCI : क्या सीआईएल प्रबंधन ने तैयार कर रखे हैं दो तरह के ऑफर? 16 को होनी है तृतीय बैठक
इस शिविर में डिप्टी सीएमओ ओम प्रकाश, नोडल ऑफिसर सीएसआर सहित राजश्री, अमित कुमार, निखिलेश कुमार, स्थानीय आई स्पेशलिस्ट डॉ. एस दास, आई टेक्नीशियन ज्ञानेंद्र गुप्ता, सरपंच श्री सोनवानी, अनिल भूमनें, क्षेत्रिय संस्थान- 5 के कार्मिक प्रशासन विभागध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, गवेषणा विभाग के विभागाध्यक्ष श्यामतक चटर्जी का योगदान दिया।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …