अति भीषण चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। राज्‍य राहत आयुक्त आलोक पांडेय ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में चक्रवात की रफ्तार में कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान की गति अभी धीमी हुई है लेकिन खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार चक्रवात के गुजरात के मांडवी और पाकिस्‍तान के कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और उससे सटे पाकिस्तान के तटों को एक सौ पचास किलोमीटर प्रति घंटे हवा की रफ्तार से पार करने की सम्‍भावना है। मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अर्ल्‍ट जारी किया है।

राज्‍य सरकार ने अब तक 8 जिलों में 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जैसे-जैसे तूफान तट के पास पहुंचेगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। संभावित तूफान से प्रभावित होने वाले 8 जिलों के 55 तालुकों में पिछले तीन दिन में कुल 2248 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है।

राज्य सरकार ने आवश्यकता पड़ने पर वायु सेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्‍वय किया है और आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की गई हैं। मुख्‍यमंत्री भूपेन्‍द्र पटेल ने कल एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में चक्रवात से प्रभावित हो सकने वाले क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की।

  • Website Designing