दक्षिण भारत के ममालापुरम के लगभग 180 दक्षिण पूर्व में और चेन्‍नई के दक्षिण पूर्व में लगभग 210 किलोमीटर दक्षिण में पहुंच गया है। हवाई सेवाओं, रेलवे और अन्‍य परिवहन सेवाओं को तूफान के आगे बढ़ने के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा गया है। चेन्‍नई की दक्षिण रेलवे ने सहायता के लिए आपात हेल्‍पलाइन शुरू की है।

दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना चक्रवाती तूफान मेंडॉस ममालापुरम के लगभग 180 दक्षिण पूर्व में और चेन्‍नई के दक्षिण पूर्व में लगभग 210 किलोमीटर दक्षिण में पहुंच गया है। इसके दक्षिण पश्चिम दिशा में बढ़ने की आशंका है और यह आज मध्‍य रात्रि से कल बड़े सवेरे के बीच ममालापुरम के आसपास पहुंच सकता है। चेन्‍नई और आसपास के इलाकों में कल से रूक रूक कर वर्षा हो रही है। शिक्षण संस्‍थान कल के लिए भी बंद कर दिए गए हैं।

हवाई सेवाओं, रेलवे और अन्‍य परिवहन सेवाओं को तूफान के आगे बढ़ने के मद्देनजर हाई अलर्ट पर रखा गया है। चेन्‍नई की दक्षिण रेलवे ने सहायता के लिए आपात हेल्‍पलाइन शुरू की है। राहत के लिए आपात हेल्‍पलाइन के नम्‍बर हैं: 044-25330952 और 044-25330714

 

  • Website Designing