साइप्रस के पूर्व विदेश मंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स देश के नए राष्ट्रपति बनने वाले हैं। निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स ने कल के कड़े मुकाबले में अनुभवी राजनयिक एंड्रियास मावरोयानीनिस को हराया।
श्री क्रिस्टोडौलाइड्स को लगभग 52 प्रतिशत वोट मिले, जबकि श्री मावरोयानीनिस को 48 प्रतिशत वोट मिले। मतदाताओं के मुख्य मुद्दों में आजीविका खर्च के संकट, अनियमित आव्रजन और तुर्किए के कब्जे वाले इस द्वीप के उत्तरी क्षेत्र से संबंधित साइप्रस का विवाद शामिल हैं।
श्री क्रिस्टोडौलाइड्स को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उन्हें सत्तारूढ डीसी पार्टी से निलंबित किया गया था। उन्होंने एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।
पिछले सप्ताह मतदान के पहले दौर में उन्होंने 32 दशमलव शून्य चार प्रतिशत की बढत बनाई। उन्हें 2014 में सरकारी प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। 2018 में उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया। श्री क्रिस्टोडौलाइड्स को डेमोक्रेटिक पार्टी, मूवमेंट फॉर सोशल डेमोक्रेसी और डेमोक्रेटिक एलाइनमेंट का समर्थन हासिल है।