पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी प्रमुख इमरान खान एक रैली के दौरान घायल हो गए हैं। स्थानीय समाचार चैनलों ने बताया कि पूर्वी पंजाब प्रांत में इमरान के पैर में गोली लगी। इमरान सरकार विरोधी मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं।

वजीराबाद जिले में रैली के दौरान अज्ञात हमलावरों ने इमरान के वाहन पर गोलियां चलाईं। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना में एक व्‍यक्ति की मौत और आठ अन्‍य घायल हो गये।

इस वर्ष अप्रैल में इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्‍ता छोड़ने पड़ी थी।

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने गुजरांवाला में हुई इस घटना की निंदा की है। उन्‍होंने ट्वीट संदेश में गृहमंत्री राणा सनाउल्‍लाह को पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्‍य सचिव से घटना की रिपोर्ट मांगने को कहा है।

भारत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घायल होने के बाद पाकिस्तान की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिन्दम बागची ने कहा कि यह घटना अभी अभी हुई है और भारत इस पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि भारत आगे भी पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखेगा।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing