मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 28 फीसदी कर दिया है। इसकी घोषणा पहले ही की जा चुकी है। अब कर्मचारियों को फिर से एक खुशखबरी मिल सकती है।
सरकार जल्द ही जून का भी महंगाई भत्ता इसके साथ जोड़ सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में 28 फीसदी की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा।
दरअसल जून 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) के बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। AICPI आंकड़ों से साफ है कि इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इस ऐलान अगले महीने सितंबर में किया जा सकता है। इसका भुगतान भी सितंबर महीने में ही होने की संभावना है।
कर्मचारियों के यूनियन का कहना है कि अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए। सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो ये बड़ी राहत होगी।
अगर महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह 31 फीसदी हो जाएगा और अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन एक बार फिर बढ़ जाएगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …