तुर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत में कोयले की एक खान में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। तुर्की के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने बताया कि विस्फोट के समय खान में काम कर रहे एक सौ दस लोगों में से 58 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
यह विस्फोट शुक्रवार को हुआ था। श्री सोयलू ने यह भी बताया कि एक खनिक को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है जबकि दस का इलाज चल रहा है। ऊर्जा मंत्री फातेह डोनमेज़ ने कहा है कि खान में लगी आग पर लगभग नियंत्रण कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया है कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि देश की सबसे भीषण खदान आपदा 2014 में हुई थी जब सोमा शहर में एक कोयला खदान में आग लगने से कुल 301 लोगों की मौत हो गयी थी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …