भोपाल, 23 जुलाई। मंगलवार को भारतीय मजदूर संघ (BMS) के 70वें वर्ष में पर्दापण पर भोपाल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने कहा कि बीएमएस श्रमिक आंदोलन को कभी भी कमजोर नहीं होने देगा।

श्री पंड्या ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ निरंतर बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में अन्य संगठन बीएमएस से सम्बद्धता प्राप्त कर रहे हैं। बीएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दो बातों पर जोर देते हुए कहा कि सभी को सामाजिक सुरक्षा मिले और श्रम कार्य में महिलाओं की और भागीदारी कैसे बढ़े, इसके लिए काम करना है। आने वाले समय की चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र इनमें एक है। प्रत्येक कार्यकर्ता को राष्ट्रहित, उद्योगहित और श्रमिकहित पर फोकस करने कहा। इस प्रतिबद्धता के कारण ही बीएमएस न केवल भारत बल्कि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक सदस्यता वाला संगठन है। यह गर्व की बात है कि तीन दशक से बीएमएस आईएलओ में भारत का प्रतिनिधत्व कर रहा है। बीते साल बीएमएस ने एल- 20 की अध्यक्षता भी की। श्री पंड्या ने बीएमएस की उपलब्धियां भी गिनाईं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने अपने संबोधन में कहा कि बीएमएस वैचारिक आधार पर चलने वाला संगठन है। बीएमएस के प्रत्येक कार्यकर्ता को राष्ट्रहित और इसके वैभव के लिए समर्पित होना होगा। उन्होंने इसका पुनः संकल्प लेने भी कहा।

आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति के विशेष अमंत्रित सदास्य वी. भगैया ने भी अपनी बात रखी। बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र हिमते ने स्वागत भाषण दिया।

मुख्यमंत्री ने किया कार्ययोजना का विमोचन

कार्यक्रम में उपस्थित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, श्रम मंत्री प्रल्हाद पटेल सहित अन्य अतिथियों ने बीएमएस की 23 जुलाई, 2024 से 23 जुलाई, 2025 तक के लिए बनाई गई कार्ययोजना का विमोचन किया।

  • Website Designing