ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड के तहत, नेशनल मेडिकल कमीशन ने NEET-UG परीक्षा में बैठने के लिए निर्धारित ऊपरी आयु सीमा को हटाने का फैसला लिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 2017 में अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए 25 साल और आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 30 साल थी।
CBSE ने एक निर्देश में कहा, “SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच साल की छूट के साथ परीक्षा की तारीख को NEET-UG के लिए अपर एज लिमिट 25 साल है।”
इस बीच, NMC के एक हालिया निर्देश में कहा गया है, NMC की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि NEET-UG परीक्षा में बैठने के लिए कोई निश्चित ऊपरी आयु सीमा नहीं होनी चाहिए।
बता दें कि उम्र को लेकर अक्सर देश के सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालयों में सवाल उठाए जाते रहे हैं।
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि उम्र सीमा मानदंड हटा दिए जाने के साथ, उम्मीदवार अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कई बार और दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने के बाद भी बैठ हो सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …