drought in Italy
drought in Italy, Pic Source : WIRED

इटली में सरकार ने देश में भीषण सूखे को देखते हुए पो नदी के आसपास के पांच उत्तरी क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

इटली में पिछले 70 वर्षों में यह सबसे भीषण सूखे की स्थिति है। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि पानी की कमी से निपटने के लिए देश के पांच क्षेत्रों–एमिलिया-रोमाग्ना, फ्र्यूली वेनेज़िया गिउलिया, लोम्बार्डी, पीडमोंट और वेनेटो को करीब चार करोड डॉलर की राश‍ि दी जायेगी।

सूखे से इटली की 30 प्रतिशत कृषि उपज प्रभावित हो सकती है। कई नगर पालिकाओं ने पहले ही पानी के राशन की घोषणा कर दी है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing