नई दिल्ली, 17 जनवरी। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय साइबर सुरक्षित भारत पहल के अंतर्गत 26वें सीआईएसओ डीप डाइव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : पावर ग्रिड से 25 सौ करोड़ और एनएमडीसी से 16 सौ करोड़ रुपये का लाभांश मिला
प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को बढ़ते साइबर खतरे के परिदृश्य की बेहतर समझ प्रदान करने के साथ-साथ साइबर सुरक्षा में सर्वोत्तम विधाओं को समझाना है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री जोशी ने नवरत्न कंपनी की नई R&R POLICY का किया शुभारंभ, 75 लाख रुपए प्रति एकड़ मिलेगा मुआवजा
आज से शुरू हुआ यह कार्यक्रम इस महीने की 22 तारीख तक चलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे आईटी अधिनियम में अनुपालन और डेटा गोपनीयता, नेटवर्क सुरक्षा, अंतिम बिंदु तक सुरक्षा, एप्लिकेशन और डेटा सुरक्षा, क्लाउड औऱ मोबाइल सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी, साइबर सुरक्षा संबंधी प्रावधानों को शामिल किया गया है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …