रक्षा मंत्रालय ने दो डॉर्नियर विमान (Dornier aircraft) खरीदने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन देने के लिये सरकार की मेक इन इन्डिया पहल के अंतर्गत ये विमान कानपुर में एचएएल के परिवहन विमान केंद्र में स्वदेशी रूप से तैयार किये जायेंगे।
इस अनुबंध की राशि 4 सौ 58 करोड रूपये से अधिक है। इस विमान में शीशे की कॉकपिट, समुद्री गश्ती रडार, इलेक्ट्रो ऑप्टिक इन्फ्रारेड डिवाइस और मिशन प्रबन्ध प्रणाली जैसे आधुनिक सुविधाएं होगी। इस विमान को प्राप्त करके तटरक्षक बल की हवाई निगरानी क्षमता में वृद्धि की आशा है।