उच्चतम न्यायालय ने पांच जनवरी को प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा चूक के मामले की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश इंदू मल्होत्रा की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की है।
इसे भी पढ़ें : डीआरडीओ ने मानव संचालित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का अंतिम सफल परीक्षण किया
समिति के अन्य सदस्यों में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण-एनआईए के महानिदेशक, पंजाब के सुरक्षा महानिदेशक, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के महापंजीयक शामिल हैं।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमन्ना की अध्यक्षता में न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की तीन सदस्यीय खण्ड पीठ ने समिति गठित करने के आदेश पारित किये।
इसे भी पढ़ें : आयकर रिटर्न दाखिल करने की तिथि 15 मार्च और ऑडिट रिपोर्ट की 15 फरवरी तक बढ़ायी गई
शीर्ष न्यायालय प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के संबंध में एक गैर सरकारी संगठन लायर्स वाइस की याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …