दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की है. केजरीवाल द्वारा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दिए बयान के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से प्रदर्शन किया गया था, इसी दौरान तोड़फोड़ की यह घटना सामने आई.
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, इस प्रदर्शन की परमिशन नही ली गई थी. इसके बावजूद, प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के निवास पर न पहुंचे, इसके पुख्ता इंतज़ाम किये गए थे.
भाजयुमो अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बैरिकेड को तोड़ते हुए मुख्यमंत्री के निवास पर पहुंच गए थे. पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
सुबह 11:30 बजे धरना शुरू हुआ. 150 से 200 कार्यकर्ता, केजरीवाल निवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे थे. दोपहर 1 बजे के करीब कुछ कर प्रदर्शनकारी दो बैरिकेडिंग को तोड़कर मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी.
प्रदर्शनकारियों के हाथ में पेंट का डब्बा भी था. मुख्यमंत्री आवास के गेट पर पेंट डाला गया, बूम बैरियर और CCTV कैमरा टूटा पाया गया. मामले में पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि पंजाब में AAP की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी, अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. आज पुलिस की मौजूदगी में BJP के गुंडे, सीएम के घर पर पहुंच गए.
सिसोदिया ने कहा कि प्रदर्शनकारी, जानबूझकर पुलिस लेकर गए. वे लोग खतरनाक खेल खेल रहे हैं. पॉलिटिक्स तो बहाना है, ये तो सीधे-सीधे क्रिमिनल मामला है. किसी भी सीएम के घर तक क्या गुंडे ऐसे पहुंच सकते हैं?
AAP सांसद संजय सिंह ने घटना के बाद ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के निवास पर भाजपाई गुंडे हमला कर देते है और दिल्ली पुलिस उन्हें रोकने की जगह उनके साथ खड़ी दिखती है. भाजपाइयों याद रखना सबका हिसाब लिया जाएगा.ये लोकतंत्र है यहां जनता वक़्त आने पर तुम्हे वोट की लाठी से पीटेगी.’
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पुलिस की मौजूदगी में ‘‘हमला” कायराना कृत्य है जो दिखाता है कि आम आदमी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक से बीजेपी भयभीत है.
उधर, भाजयुमो के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा किसी तरह की तोड़फोड़ से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि संगठन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के निकट प्रदर्शन किया, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की.
गौरतलब है कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बीजेपी और ‘आप’ के बीच जुबानी-जंग छिड़ी हुई है .केजरीवाल ने हाल ही में इस मुद्दे पर दिल्ली विधानसभा में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था.
BJP workers dismantled barricades as they huddled outside Delhi CM and AAP convenor Arvind Kejriwal's house during a protest, this afternoon
Visuals courtesy: CCTV, Delhi CM house pic.twitter.com/bjtMkysXR9
— ANI (@ANI) March 30, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …