दिल्ली यूनिवर्सिटी में दो अगस्त से अंडरग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की करीब 70,000 सीटों के लिए रजिस्ट्रेश प्रक्रिया हो चुकी है।
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। जो छात्र 12वीं पास कर चुके हैं या 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वे कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिले के लिए डीयू में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म लिंग du.ac.in पर उपलब्ध है।
पिछले साल की तरह इस साल भी अप्लीकेशन, रजिस्ट्रेशन और एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होनी है। डीयू ने ऑनलाइन एडमिशन के लिए एक नई वेबसाइट शुरू की है। अधिकारियों के मुताबिक, पहली कट-ऑफ लिस्ट की घोषणा सात से 10 सितंबर के बीच होने की उम्मीद है।
एडमिशन कमेटी के चेयरमैन प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं कि जो पास परसेंटेज ज्यादा हुई है, उसका हमारे कटऑफ पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गुप्ता ने बताया कि DU में दो अगस्त से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 31 अगस्त तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि तकरीबन सात से ऑठ दिन बाद यूनिवर्सिटी पहली लिस्ट जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली कट ऑफ लिस्ट 8 सितंबर के आसपास तक आ जाएगी और हम सितंबर के आखिर तक पूरी प्रक्रिया संपन्न करने की कोशिश करेंगे। डीयू में एडमिशन के लिए कट-ऑफ बढ़ने की उम्मीद है।
छात्रों को फॉर्म भरने के दौरान पाठ्यक्रम या कॉलेज नहीं चुनना होगा
अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी छात्रों को फॉर्म भरने के दौरान पाठ्यक्रम या कॉलेज नहीं चुनना होगा। एक बार फॉर्म भरने के बाद छात्र प्रत्येक कॉलेज और पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए योग्य होगा, बशर्ते वह अर्हता पैमाना पूरा करता हो।
सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी जैसे कॉलेजों के लिए उन्हें संबंधित कॉलेजों के फॉर्म अलग से भरने होंगे, लेकिन वह तभी जब वे यूनिवर्सिटी के लिए साझा दाखिला फॉर्म भर चुके हों। हर साल दिल्ली यूनिवर्सिटी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के छात्रों की तरफ से सबसे ज्यादा अप्लीकेशन मिलते हैं।
इस साल पिछले साल के मुकाबले कट-ऑफ अधिक रहने की उम्मीद है क्योंकि सीबीएसई के 12वीं के नतीजों के मुताबिक इस साल 70 हजार से ज्यादा छात्रों के 95 प्रतिशत से ऊपर नंबर आए हैं। पोस्टग्रेजुएट, एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 जुलाई को शुरू हो गई थी।