नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए चल रही दाखिला प्रक्रिया में शनिवार को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई चौथी कटऑफ लिस्ट भी 99 प्रतिशत तक पहुंच गई है। सबसे ऊंची कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ने बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में सामान्य वर्ग के लिए 99 प्रतिशत जारी की है। चौथी कटऑफ में छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अभी भी डीयू के प्रतिष्ठित कॉलेजों और पाठ्यक्र मों में दाखिले के अवसर मौजूद है। चौथी कटऑफ के आधार पर सोमवार से दाखिले शुरू होंगे।
बीए ऑनर्स अंग्रेजी में दाखिले का मौका
कॉलेज ऑफ वोकेशन स्टडीज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी में 95.75 प्रतिशत पर जनरल वर्ग के लिए दाखिले का अवसर मौजूद है। वहीं दौलतराम कॉलेज में बीए ऑनर्स अंग्रेजी 96.50 प्रतिशत और बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स में 97.75 प्रतिशत पर सामान्य वर्ग के लिए दाखिले लिए जा सकते और दोनो ही पाठ्यक्रमों में सभी वर्गों के लिए दाखिले का अवसर मौजूद है। इसी तरह हंसराज कॉलेज में बीए ऑनर्स इकॉनोमिकस में सभी वर्गों के लिए दाखिले खुले है,यहां सामान्य वर्ग के लिए 98.75 प्रतिशत की कटऑफ निकाली गई है। हिंदू कॉलेज में बीए ऑनर्स फिलोस्फी में 97.50 प्रतिशत जनरल वर्ग की कटऑफ है।
सभी वर्गों के पास है दाखिले का मौका
किरोडीमल कॉलेज में बीए ऑनर्स इकॉनोमिक्स में सभी वर्गों के लिए दाखिले खुले है और यहां सामान्य वर्ग के छात्रों को 98.50 प्रतिशत पर दाखिला मिल सकता है। वहीं बीकॉम ऑनर्स में 98.25 प्रतिशत पर सामान्य वर्ग के पास दाखिले का मौका है। प्रतिष्ठित लेड़ीश्रीराम कॉलेज में बीए ऑनर्स हिस्ट्री में सामान्य वर्ग के लिए 98 प्रतिशत कटऑफ है और सभी वर्गों के लिए दाखिला खुला है। वहीं बीकॉम ऑनर्स मेंं सामान्य वर्ग को छोडक़र सभी वर्गों के लिए दाखिले का अवसर मौजूद है। यहां ओबीसी वर्ग के लिए 97.50 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित की है। रामजस में बीए ऑनर्स इकॉनोमिकस, बीए ऑनर्स अंग्रेजी, हिन्दी और हिस्ट्री में सभी वर्गों के लिए दाखिले की खिडक़ी खुली है। बीकॉम ऑनर्स में सीाी वर्गों के लिए दाखिले का अवसर है यहां सामान्य वर्ग के लिए 98.25 प्रतिशत कटऑफ निर्धारित है।
साइंस में भी है दाखिले के अवसर
हंसराज कॉलेज में बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री में सामान्य वर्ग के लिए 96 प्रतिशत कटऑफ निकाली गई है। जबकि बीएससी ऑनर्स फिजिक्स में सभी के लिए दाखिले खुले है,यहां सामान्य वर्ग के लिए 97.33 प्रतिशत पर दाखिले का अवसर है। बीएससी ज्योलॉजी में भी सभी वर्गों के लिए दाखिले खुले है और यहां सामान्य वर्ग के लिए 95.66 प्रतिशत पर दाखिले का अवसर है। लेड़ी श्रीराम कॉलेज में बीएससी ऑनर्स मैथ्समेटिक्स में 98.50 प्रतिशत कटऑफ निकली गई है। दौलतराम कॉलेज में भी बीएससी ऑनर्स कैमिस्ट्री में सभी वर्गों के लिए दाखिले ख्ुाले है,तो बीएससी ऑनर्स मैथ्स मेटिक्स में 97.50 प्रतिशत सामान्य वर्ग की कटऑफ निकाली गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …