झारखंड में कई मरीजों की कोविड जांच के नमूनों में कोरोना वायरस का डेल्‍टा प्‍लस वैरीयंट मिलने से राज्‍य में कोविड महामारी की तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। कोविड जांच के दौरान एकत्र किए गए नमूनों को जिनोम सीक्‍वेंसिंग के लिए आईएसएल – भुबनेश्‍वर भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने अग्रिम पंक्ति के कोविड कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अरूण कुमार सिंह ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् से झारखंड को जिनोम सीक्‍वेंसिंग मशीन उपलब्‍ध कराने को कहा है, ताकि कोरोना वायरस के बदले हुए स्‍वरूप की जल्‍द पहचान की जा सके। वर्तमान में इसकी रिपोर्ट मिलने में तीस दिन का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा- देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 103 अरब अमरीकी डॉलर का इजाफा

राजेन्‍द्र प्रसाद आयुर्विज्ञान संस्‍थान – रिम्‍स के माइक्रोबॉयोलोजी विभाग के प्रमुख डॉ मनोज कुमार ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आईएसएल भुबनेश्‍वर से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कोरोना वायरस के डेल्‍टा प्‍लस वैरीयंट की संक्रमण दर का पता लगाया जा सकेगा। डॉ कुमार ने कहा कि वायरस का डेल्‍टा प्‍लस वैरीयंट अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing