दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के दिवालिया होने और इसमें सीएमपीएफओ के निवेशित 1300 करोड़ रुपए डूबने के मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग की गई।
कोल एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (CEWA) के केन्द्रीय अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने इस आशय का पत्र कोयला मंत्रालय के सचिव को भेजा है।
श्री श्रीवास्तव ने पत्र में कहा है कि कोयला कामगारों का पैसा कोयला खान भविष्य निधि न्यास (CMPFO) में संचित है। पेंशन फंड की कमी बनी रहती है। ऐसे में 1300 करोड़ रुपए के डूब जाना गंभीर मामला और सोचनीय विषय है।
पत्र में सीबीआई जांच कराने तथा संबंधित अधिकारियों एवं कोष प्रबंधक की जिम्मेदारी तय कर रकम वसूली की कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई गई है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …