बिलासपुर, 11 दिसम्बर। अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (ABKMS) पदाधिकारी एवं सम्बद्ध पंजीकृत यूनियन के अध्यक्षों की बैठक बिलासपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एबीकेएमएस के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर ने की। BMS के कोल प्रभारी के. लक्ष्मा रेड्डी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
बैठक में कोयला खान भविष्य निधि संगठन (CMPFO) घोटाला एवं ठेका मजदूरों की लंबित समस्याओं को लेकर चर्चा की गई तथा आंदोलन की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में आंदेलन हेतु लिए गए निर्णय :
- सीएमपीएफ फंड में हुए घोटाले की सीबीआई जांच कराकर दोषियों को दण्डित कर पैसों की वसूली की मांग को लेकर करने स्थानीय सांसदों को 25 से 31 दिसंबर तक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मुद्दे को लेकर मीडिया से चर्चा की जाएगी।
- 08, 09, 10 जनवरी, 2024 को सीएमपीएफ घोटाला एवं ठेका मजदूरों की समस्याओं को लेकर सभी ईकाइयों में द्वार सभा लेकर मजदूर जागरण अभियान चलाया जाएगा। करना है। 11 जनवरी को सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
- 12 फरवरी, 2024 को सीएमपीएफ क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय, रांची एवं 15 फरवरी को सीएमपीएफ मुख्यालय, धनबाद के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
- 23 फरवरी, 2024 को सीएमपीएफ घोटाला एवं ठेका मजदूर की समस्याओं के निराकरण करने हेतु कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।