नई दिल्ली, 29 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) एवं अनुषांगिक कपंनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के कामगारों सालाना बोनस (परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) तय करने 27 सितम्बर को प्रबंधन एवं यूनियन की बैठक आयोजित होगी।
सीआईएल प्रबंधन ने चारों यूनियन से प्रतिनिधियों के नाम मंगाए थे। बीएमएस ने सुधीर घुरडे, जयनाथ चौबे का नाम प्रबंधन को भेजा है। इसी तरह एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, शिवकांत पांडेय, एटक से रमेंद्र कुमार एवं सीटू से डीडी रामनंदन बोनस तय करने होने वाली बैठक में सम्मिलित होंगे।
2021 में कोयला कामगारों को 72500 रुपए बोनस के तौर पर मिले थे। इस दफे एचएमएस ने एक लाख रुपए बोनस प्रदान किए जाने की मांग रखी है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …