सिंगरौली, 19 सितम्बर। 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सीटू द्वारा सम्बद्ध कोल इंडिया आईटीआई इंप्लाइज एसोसिएशन (CIITIEA) आंदोलन किया जा रहा है।
इसी के तहत एनसीएल के ककरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। सीटिया के ककरी शाखा सचिव प्रशांत सिंह ने बताया कि कामगारों से संबंधित 21 सूत्रीय मांग पत्र जनवरी में प्रबंधन को सौंपा गया था, किंतु प्रबंधन का रवैया उदासीन रहा। मांगों के निराकरण को लेकर साकारात्मक रूख नहीं अपनाया गया। इसलिए संगठन को आंदोलन की रह पर जाना पड़ा है।
आगामी 15 दिनों के भीतर मांगों को लेकर प्रबंधन वार्ता नहीं करता है तो 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक ककरी परियोजना के समस्त कार्यस्थलों पर नारेबाजी, काला फीता लगाकर विरोध प्रदर्शन, वर्क टू रूल तथा जन जागरण आंदोलन चलाया जाएगा। 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ककरी महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष क्रमिक अनशन किया जाएगा और 26 अक्टूबर को ही सायंकाल 4ः30 विशाल प्रदर्शन करते हुए चतुर्थ चरण के आंदोलन का ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ककरी क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान ककरी शाखा के अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह, सचिव प्रशांत सिंह सहित केंद्रीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, एनसीएल जोन के अध्यक्ष प्रकाश पटेल, महामंत्री अरविंद शाह, संगठन मंत्री रामदयाल सिंह, कोषाध्यक्ष विजय कुमार झा सहित ककरी शाखा के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी रही।