नई दिल्ली, 23 जुलाई। जितेंद्र कुमार सिन्हा, मुख्य सचिव, त्रिपुरा शासन से SECL निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास ने आज राजधानी अगरतला में भेंट की। मुलाक़ात के दौरान श्री दास ने मुख्य सचिव से एसईसीएल की खदानों में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (Tripura State Rifles) के जवानों की संख्या को बढ़ाने को लेकर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें : SECL : सीएमडी ने दौरे के चौथे दिन रायगढ़ क्षेत्र की छाल खदान में दी दस्तक
श्री दास ने बताया कि वर्तमान में एसईसीएल की खदानों में त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के लगभग 700 जवान तैनात हैं और अभी 300 जवानों की और अवश्यकता है। उन्होंने मुख्य सचिव से जल्द से जल्द आवश्यक संख्या में जवानों को एसईसीएल में तैनात करने का आग्रह किया जिससे एसईसीएल की खदानों में बेहतर सुरक्षा प्रबंधन सुनिश्चित हो सके।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने ग्रेफाइट माइनिंग बिजनेस में रखा कदम, इस राज्य में मिला लाइसेंस
बैठक के दौरान एसईसीएल सुरक्षा प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार भी उपस्थित रहे।