अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार स्थिर हैं। गौरतलब हो, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम ऊंचे स्तर पर बने हुए हैं इसके बावजूद देश में बीते 55 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। याद हो, इससे पहले 2 दिसंबर 2021 को सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस समय कटौती की थी जब पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया था। इसे केंद्र सरकार की बड़ी उपलब्धि ही कहेंगे।
उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से भारत सरकार ने उठाया यह कदम
ज्ञात हो उपभोक्ताओं को राहत देने के मकसद से भारत सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने के बाद देश के कई राज्यों व संघ शासित प्रदेशों ने अब तक पेट्रोल और डीजल पर वैट अर्थात मूल्यवर्धित कर में कटौती की है। गौरतलब हो भारत सरकार ने 3 नवंबर, 2021 को पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमशः 5 रुपए और 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। उपभोक्ताओं को राहत दिलाने के लिए केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कटौती करते समय राज्यों से भी आनुपातिक रूप से पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया गया था।
उस समय जिन राज्यों व संघ शासित प्रदेशों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कोई कटौती नहीं की थी उनमें महाराष्ट्र, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, केरल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल थे। साफ है कि जिन राज्यों में उस समय वैट में कटौती की गई वहां उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली। हालांकि बाद में कुछ राज्यों ने वैट में कटौती की थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल यानि क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ने की राह पर है। इस समय अमेरिकी बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत की बात करें तो यह भी बढ़ोतरी के साथ करीब 90 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है। इन सबके बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी नहीं की गई हैं।
पेट्रोल-डीजल की आज की कीमतें
गौरतलब हो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 02 दिसंबर 2021 के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर आज 27 जनवरी 2022 को पेट्रोल का रेट 95.41 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर की दर से और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। जबकि चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 101 रुपए के पार बनी हुई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है।
देश में करीब 55 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
बता दें देश में अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत फ्लकचुएट करने के आधार पर ही देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी प्रतिदिन अपडेट की जाती रही हैं लेकिन बीते 55 दिन से ऐसा नहीं किया गया है। केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों से कीमतों को स्थिर रखने को कहा गया था जिसके बाद देश में बीते 55 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। बताना चाहेंगे कि अभी तक ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।
ऐसे चेक करें पेट्रोल-डीजल की कीमतें
यदि आपको पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बारे में जानना है तो आप एक एसएमएस के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को आरएसपी कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके साथ आपको अपने शहर का आरएसपी कोड भी लिखना होगा। यह कोड जानने के लिए आप https://iocl.com पर वीजिट कर सकते हैं।
प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
शहर डीजल पेट्रोल
- दिल्ली 86.67 95.41
- मुंबई 94.14 109.98
- कोलकाता 89.79 104.67
- चेन्नई 91.44 101.42
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें