संयुक्त अरब अमीरत में दुबई स्थित जेबेल अली में हिंदू मंदिर का उद्घाटन महानवमी को किया गया। इस मंदिर की नींव फरवरी 2020 में रखी गई थी। इस मंदिर के उद्घाटन के बाद दशकों पुराने भारतीय मंदिर होने के सपने को पूरा किया जाएगा। ये मंदिर दुबई के वरशिप विलेज में बनाया गया है।
दुबई का पहला मंदिर दशहरे पर आम लोगों के लिए खुल गया। श्रद्धालु 16 देवी-देवताओं के दर्शन कर सकेंगे। इसका औपचारिक उद्घाटन मंगलवार रात हुआ। सफेद संगमरमर बने इस मंदिर के पास ही गुरुद्वारा और चर्च भी हैं।
मंदिर निर्माण में यूएईके रूलर्स और कम्युनिटी डेपलपमेंट अथॉरिटी ने अहम भूमिका निभाई। यहां डिजिटल लाइब्रेरी और वैदिक लैंग्वेज क्लासेज भी होंगी।
मंगलवार शाम मंदिर का उद्घाटन यूएई के कैबिनेट मिनिस्टर शेख ह्यान बिन मुबारक अल नह्यान ने किया। यूएई में भारत के एम्बेसेडर संजय सुधीर भी इस मौके पर मौजूद रहे। देखें तस्वीरें :
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …