खान सुरक्षा महानिदेशालय (DGMS) धनबाद के उप महानिदेशक अरविंद कुमार सीबीआइ के जाल में फंस गए हैं। कोल इंडिया में बहाली के बदले लाखों रुपये का रिश्वत लेने में अरविंद कुमार की भूमिका सामने आई है। इस मामले में सीबीआइ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को अरविंद कुमार के बिहार के लखीसराय स्थित पैतृक गांव में छापेमारी की। कुमार के शिक्षक भाई कैलाश महतो को 30 लाख रुपये रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। उपनिदेशक अपने भाई के माध्यम से रिश्वत ले रहे थे।
धनबाद में पदस्थापित डीजीएमएस के उप महानिदेशक अरविंद कुमार के लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा गांव स्थित घर पर सीबीआइ की टीम ने रविवार को छापामारी की। उनके ऊपर कोल इंडिया में बहाली कराने के नाम पर गलत तरीके से रुपये उगाही करने का आरोप लगा था। इसकी सीबीआइ जांच कर रही है। सीबीआइ के डीएसपी कैलाश प्रसाद साहू की देखरेख में कई घंटे तक खावा गाव स्थित आवास पर सीबीआइ की टीम ने तलाशी ली।
CBI busts a racket alleging involvement of public servant of Directorate General of Mines Safety in collusion of pvt persons,who influenced members of Interview Board for ensuring qualification of certain candidates in oral exam in lieu of huge amount of alleged gratification:CBI
— ANI (@ANI) April 18, 2021