राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क मामले की जांच के सिलसिले में आईपीएस अधिकारी अरविंद दिग्विजय नेगी को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें : देश में अब प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे का होगा निस्तारण, कंपनियों की जिम्मेदारी तय
आरोपी पहले एनआईए के साथ काम कर रहा था और फिलहाल शिमला में पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात है।
एनआईए ने एक बयान में कहा है कि पिछले साल नवंबर में दर्ज यह मामला प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स के व्यापक नेटवर्क के बारे में है जो भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश में तथा उसे अंजाम देने में सहायता देता है।
इससे पहले एनआईए ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने कहा कि जांच के दौरान आरोपी नेगी की भूमिका की पुष्टि की गई और उसके घरों की तलाशी ली गई।
इसे भी पढ़ें : PM मोदी ने दो नई रेल लाइन राष्ट्र को की समर्पित, कहा- ”मुंबई की जिंदगी को मिलेगी और रफ्तार”
यह भी पाया गया कि उसने एनआईए के आधिकारिक गोपनीय दस्तावेजों को लश्कर-ए-तैयबा के ओवर ग्राउंड वर्कर्स के एक व्यक्ति को दिए थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …