DIPAM को मिला विद्युत वित्त निगम लिमिटेड से 296 तथा हुडको से 233 करोड़ रुपए का लाभांश

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 92 करोड़ रुपए, केआईओसीएल ने 99 करोड़ रुपए और सतलुज जल विद्युत निगम ने 94 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में भारत सरकार को भुगतान किया है।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि विद्युत वित्त निगम लिमिटेड से करीब 296 करोड़ रुपए तथा आवासीय और शहरी विकास निगम-हुडको से 233 करोड़ रुपए का लाभांश प्राप्त हुआ है।

इसे भी पढ़ें : UGC ने बैचलर ऑफ सोवा रिग्‍पा मेडिसिन एंड सर्जरी को विशेष डिग्री के रूप में दी मान्‍यता

श्री पाण्डेय ने एक ट्वीट में कहा कि ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 92 करोड़ रुपए, केआईओसीएल ने 99 करोड़ रुपए और सतलुज जल विद्युत निगम ने 94 करोड़ रुपए लाभांश के रूप में भारत सरकार को भुगतान किया है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing