नई दिल्ली, 24 अगस्त। रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट होल्डर्स (Restricted Certificate Holder’s) की नियुक्ति/पदोन्नति को लेकर ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के प्रतिनिधिमंडल ने कोल इंडिया चेयरमैन से पीएम प्रसाद से मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : CIL के निदेशक तकनीकी पद के लिए अच्युत घटक के नाम की अनुशंसा
ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिसियल्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास दास, राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने चेयरमैन के समक्ष रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट को मान्यता प्रदान करने की मांग रखी।
इसे भी पढ़ें : SECL की नेट वर्थ 14,359 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर
चेयरमैन पीएम प्रसाद ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सितम्बर के पहले सप्ताह में सीएमडी मीट में रिस्ट्रिक्टेड सर्टिफिकेट को मान्यता दिलाने के लिए सभी सीएमडी से बात कर सहमति ली जाएगी। इसी तरह सीनियर ऑफिसर माइनिंग (ई- 2) में और सीट बढ़ाने की मांग पर चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में इस पर विचार किया जाएगा और वैकेंसी निकाली जाएगी। चेयरमैन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join