घर बैठे नया सिम कार्ड हासिल करना और उससे खुद ब खुद एक्टिवेट करना आसान हो गया है। दूरसंचार विभाग ने सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन की नई गाइडलाइंस को हरी झंडी दे दी है।
इसे भी पढ़ें : सस्ता घर खरीदने का बेहतर मौका, 10 साल में अब सबसे कम हुई होम लोन की दर, ये बैंक दे रहे हैं ऑफर
नया सिम कार्ड पाने के लिए अब आपको टेलीकॉम कंपनी के स्टोर या डीलर के पास चक्कर नहीं लगाने होंगे। सिम की होम डिलिवरी होगी और आप घर बैठे उसे एक्टिवेट कर पाएंगे। दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड के लिए सेल्फ वेरिफिकेशन के नियमों को हरी झंडी दे दी है
अब आपको बताते हैं कि ये होगा कैसे। आपको बस कंपनी के ऐप या पोर्टल पर जाना है। वहां पर सिर्फ अपना आधार शेयर करना है जिसे डिजी लॉकर के जरिए भी किया जा सकता है। न आपको अपना फोटो देना है न ही किसी तरह का कोई डॉक्यूमेंट जमा करना है। इतना ही नहीं अब आधार वेरिफिकेशन फीस भी 41 रुपए से घटकर सिर्फ 1 रुपए हो गई है।
इतना ही नहीं दूरसंचार विभाग ने प्रीपेड मोबाइल को पोस्टपेड में बदलना और पोस्टपेड मोबाइल को प्रीपेड में बदलना भी आसान बना दिया है । अब मात्र ओटीपी के जरिए आप अपना सिम कार्ड कभी भी प्रीपेड या पोस्टपेड बना सकते हैं। आपको नया सिम लेने की कोई जरूरत नहीं होगी। जानकार मानते हैं कि नए नियम पूरी तरह से सुरक्षित है । हालांकि सरकार इन्हें और आसान बना सकती थी।
इसे भी पढ़ें : मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत यूपी में TATA एयरबस का लगेगा प्लांट, केंद्र से हुई 22 करोड़ रुपये की डील
मोबाइल कंपनी को ग्राहक का रिकॉर्ड पूरी तरह से डिजिटल रखने की भी अनुमति दी गई है । यानी पूरी प्रक्रिया में कोई कागजी कार्रवाई नहीं होगी। कुल मिलाकर नए नियम टेलीकॉम ग्राहकों और टेलीकम कंपनियों दोनों के लिए प्रोसेस को आसान और तेज बनाएंगे।