नई दिल्ली, 31 मई। भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड के अस्तित्व में आने के साथ ही कोल इंडिया (CIL) की अनुषांगिक (सहयोगी) कंपनियां की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें 11 कंपनियां ऐसी हैं, जिनमें कोल इंडिया के शत प्रतिशत शेयर हैं।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया ने BHEL के साथ मिलकर नई अनुषंगी इकाई का गठन किया
यहां बताना होगा कि कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने बीएचईएल के साथ मिलकर कोयला से रसायन कारोबार चलाने के लिए एक अनुषंगी इकाई भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (BCGCL) का गठन किया है। बीसीजीसीएल में सीआईएल की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएचईएल के पास है। इसी तरह सीआईएल नार्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स एनईसी का केवल प्रबंधन संभालता है।
इसे भी पढ़ें : SECL के नए सीएमडी की तलाश हुई शुरू
शत प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सीआईएल की अनुषांगिक कंपनियां और स्थापना वर्ष :
1. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL)- नवम्बर 1985
2. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL)- जनवरी 1972
3. सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL)- नवम्बर 1975
4. नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(NCL)- नवम्बर 1985
5. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL)- 1975
6. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL)- नवम्बर 1985
7. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (MCL)- 1992
8. सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्ट्यिट(CMPDI) – 1972
9. कोल इंडिया अफ्रीकाना लिमिटाडा, मोजाम्बिक (CIAL)- 2009
10. सीआईएल नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (CILNUL)- अप्रेल 2021
11. सीआईएल सोलर पीपी लिमिटेड (CILSPVL) – अप्रेल 2021
51 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी और स्थापना वर्ष :
12. भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड- मई 2024
50 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली कंपनियां :
13. एनटीपीसी ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड
14. कोल लिग्नाइट ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड
31.85 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली कंपनियां :
15. तालचेर फर्टीलाइजर लिमिटेड
16. हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड
0.19 प्रतिशत की हिस्सेदारी वाली कंपनी :
17. इंटरनेशनल कोल वेंचर प्राइवट लिमिटेड
प्रबंधकीय अधिकारी वाली कंपनी :
18. नार्थ ईस्टर्न कोलफील्ड्स- 1975