नई दिल्ली, 26 जुलाई। कोल इंडिया (CIL) और अनुषांगिक कंपनियों में कुल दो लाख 47 हजार 718 अधिकारी- कर्मचारी कार्यरत (1 मई, 2022 की स्थिति में) हैं। इनमें अधिकारी वर्ग की संख्या 15 हजार 824 है। दो लाख 31 हजार 89 कामगार नियोजित हैं।
इसे भी पढ़ें : नाथूलाल पांडेय का BMS पर हमला, बोले- आपसी झगड़ा, इसलिए कमेटी का कर रहे बहिष्कार, वेतन समझौत से संबंधित है समिति
अधिकारी एवं कामगार वर्ग में बड़ी संख्या में महिलाएं भी कार्यरत हैं, लेकिन भूमिगत खदान (UG) में केवल पांच महिलाएं कोयला खनिक के रूप में काम करती हैं।
इनमें झारखंड राज्य में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) CCL के UG खान में एक और तेलंगाना राज्य में सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) UG खानों में चार महिलाएं कार्यरत हैं।
इसे भी पढ़ें : WCL ने अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी मुग्धा आग्रे को दी 10 लाख की वित्तीय सहायता
अन्य महिला कर्मचारी ओपनकास्ट कोयला खानों, कार्यालयों, अस्पतालों, प्रशिक्षण केन्द्रों, वर्कशॉप आदि में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …