मारुति सुजुकी CNG व्हीकल्स में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने तीन लोकप्रिय मॉडल्स डिजायर, स्विप्ट और विटारा ब्रेजा के CNG वेरिएंट दिसंबर तक लॉन्च करेगी।

कंपनी के पास ऑल्टो, S-Presso, वैगनआर, सेलेरियो, इको और आर्टिगा के CNG वेरिएंट पहले से मौजूद हैं।

कंपनी ने इन तीनों नए CNG वेरिएंट्स के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, इनके स्पेसिफिकेशंस का कुछ डॉक्युमेंट्स से पता चला है।

ब्रेजा CNG की अधिकतम पावर 91 bhp और टॉर्क अधिकतम 122 Nm का होगा। यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ होगी। इसमें डुअल इंटरडिपेंडेंट ECU और इंटेलिजेंट इंजेक्शन सिस्टम होगा।

कंपनी ब्रेजा में फ्यूल का यह विकल्प VXi वेरिएंट में देगी। इस वेरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। CNG के साथ इसमें 80,000-90,000 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

विटारा ब्रेजा के CNG वेरिएंट का किसी अन्य ऑटोमोबाइल कंपनी की कार से मुकाबला नहीं होगा क्योंकि अभी किसी कॉम्पैक्ट SUV में CNG वेरिएंट नहीं है।

मारुति स्विफ्ट और डिजायर के CNG वेरिएंट्स में 1.21 डुअलजेट K12C इंजन होगा। इसकी अधिकतर पावर 70 bhp और टॉर्क 95 Nm का होगा।

इन कारों को ह्युंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई10नियोस और टाटा मोटर्स की टियागो से टक्कर मिलेगी।

मारुति अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने जापान की टोयाटा के साथ ज्वाइंट वेंचर किया है।

  • Website Designing